Tuesday, July 30, 2013

कुछ कहती हैं तस्वीरें- 16 ( तस्वीरों में देखिए रेलवे का गड़बड़झाला)

मामला तत्काल की सीटों का
यह है हमारे देश की लाइफ लाइन और सरकार की नाक भारतीय रेलवे के वेबसाइट्स की हकीकत. तस्वीरें साफ बयां कर रही है कुछ तो गड़बड़ है. क्या तस्वीरों से पुष्ट यह गड़बड़ी सरकार के नाक के नीचे किसी बड़े खेल की ओर इशारा कर रहा है?
 रेलवे की वेबसाइट http://www.indianrail.gov.in/ पर  30-7-2013 को 10 बजकर 8 मिनट पर 1- 8-2013 के दिन तत्काल श्रेणी में केरला एक्सप्रेस में सेवाग्राम से नई दिल्ली के लिए स्लीपर में 16 सीटें बताई जा रही हैं, जबकि 3rd AC में तीन. तिथि, ट्रेन और स्थान वही रहता है लेकिन समय बदलता है 30-7-2013 को 10 बजकर 17 मिनट, समय बिताने के बावजूद सीटों की संख्या किस तरह बदलती है यह देखिए- स्लीपर में सीटों की संख्या बढ़कर हो जाती है 16 की जगह 24. समय एक बार फिर बदलता है 11 बजकर 40 मिनट, इस बार स्लीपर में तो सीटों की संख्या घटकर 24 से 23 हो जाती है लेकिन समय बितने के बावजूद सीटों की संख्या बढ़ने का कमाल दिखता है 3rd AC में सीटों की संख्या तीन से बढ़कर हो जाती है आठ. इसी बीच रेलवे की दूसरी वेबसाइट http://irctc.co.in/ पर समान जगह के लिए स्लीपर में सीटों की संख्या बताई जा रही है 31, जबकि 12 बजकर 54 मिनट 32 सेकेंड पर 3rd AC में सीटों की संख्या बताई जा रही है पांच. आखिर इस तरह की भ्रामक सूचना के पीछे का गोलमाल क्या है? यहाँ भी कोई स्कैम है या फिर यूँ ही?