ये तस्वीरें बिहार प्रांत के सीतामढ़ी जिला मुख्यालय स्थित
रेलवे परिसर की है। भले ही देश में मेट्रो सेल और मोनो रेल के
माध्यम से विकास की नई कहानी गढ़ने की कोशिश की जा रही हो परंतु विश्व के सबसे बड़े
रेल नेटवर्क, जिसके लिए संसद में अलग से बजट प्रस्तुत किया जाता है कि वास्तविक
कहानी बयां करने के लिए ये तस्वीरें पर्याप्त हैं। विदित हो कि यह रेलवे परिसर उन परिस्थितियों में ऐसी बदइंतजामी
झेल रहा है जब न सिर्फ सीतामढ़ी रेलवे जं. को मॉडल स्टेशन बनाने की बातें लगातार
होती रहती है बल्कि भौगोलिक और राजनितिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि
यहाँ से मात्र 30-32
किलोमीटर बाद ही अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रारम्भ हो जाती है।
No comments:
Post a Comment