Saturday, March 15, 2014

अरविंद केजरीवाल की खिसियाहट और वर्तमान मीडिया रुझान

संजय सिंह बघेल (https://www.facebook.com/sanjay.s.baghel.3?fref=ts&ref=br_tf) के फेसबुक वाल से-

आज जिस तरह से सभी न्यूज़ चैनल अरविंद केजरीवाल के उस बयांन के पीछे पड़ गए थे. जिसमे उन्होंने कहा था की सभी न्यूज़ चैनल बिके हुए है. और वही दिखाते है और उन्हीं की खबरें दिखाते है जहा से उनको पैसा मिलता है. कौन नहीं जानता मीडिया अब मिशन नहीं मनी में कन्वर्ट हो चूका है. जहाँ से फायदा हो उन्हीं की खबरे दिखाए. ऊपर से लगभग सभी बड़े चैनलों को यदि तो बड़े कार्पोरेट घराने चलते है या फिर किसी पार्टी के नेता. येसे में भला आप आदमी की बात कौन सुनेगा. कुछ मीडिया घरानों का सच और उनके मालिकों का विवरण इस प्रकार है.
1. आई.बी, एन-7, सी.एन,एन,-आई.बी.एन- राजेंद्र दर्डा, राज्य सभा संसद, और कांग्रेस के नेता विजय दर्डा के भाई.
2. इंडिया न्यूज़- कार्तिकेय शर्मा, काग्रेसी नेता विनोद शर्मा के बेटे और जेसिका लाल हत्या केश में तिहाड़ जेल में बंद मनु शर्मा के भाई.
३. न्यूज़ 24 - अनुराधा प्रसाद, काग्रेसी नेता राजीव शुक्ला की पत्नी और बी.जे.पी. नेता रवि शंकर प्रसाद की बहन.
4. एन.डी.टी.वी.- प्रणय राय, राधिका राय के पति और सी.पी.आई.(एम) की नेता और संसद बृंदा कारंत के जीजा.
5. टाइम्स नाऊ- टाइम्स आफ इंडियासमूह के मालिक विनीत जैन और इटालियन रोबेर्टो मिन्डो के पार्टनर. जो सोनिया गाँधी के रिश्तेदार है.
6. इंडिया टी.वी. -रजत शर्मा, बी,जी.पी. नेता अरुण जेटली के सहपाठी और छद्म रूप से साझेदार.
7. जी न्यूज़- सुभाष गोयल , जो बी.जे.पी. के फाईनेंसर है.
येसे में क्या आपको लगता है. ये आम आदमी की बात उठाएंगे और ‘आप’ जैसी पार्टी को बढ़ने देंगे?

(यह लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं)

No comments: