-इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आइसोल फाउंडेशन कर रहा कार्यक्रम का आयोजन, संचार मंत्री मनोज सिन्हा होंगे मुख्य अतिथि
-दिल्ली विश्विद्यालय के कुलपति भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में "Rethinking Management Education from Chanakya to Adam Smith" विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है| आइसोल फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम छह से सात मई तक चलेगा| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा होंगे| कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी तथा संचार मंत्री मनोज सिन्हा के उद्घाटन भाषण के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार सतीश के सिंह विषय पर अपने विचार रखेंगे|
कार्यक्रम की कन्वेनर और फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी, दिल्ली विश्विद्यालय की प्रोफेसर सुनीता सिंह सेनगुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर से विषय विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं| साथ ही दिल्ली विश्विद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी ने भी कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अपनी सहमति व्यक्त की है| उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला के विभिन्न सत्रों के दौरान प्रबंधन में वैदिक संस्कृति, अध्यात्म और नैतिकता के महत्त्व पर विचार-विमर्श किया जाएगा| देशभर से आने वाले विषय विशेषज्ञ 'मैनेजमेंट एजुकेशन' से जुड़े विभिन्न तथ्यों की पड़ताल करेंगे|